हिंदी गद्य के विकास पर आधारित 1-50 प्रश्न

हिंदी गद्य के विकास पर आधारित 1-50 प्रश्न

चौरासी वैष्णवन की वार्ता के रचयिता है
विट्ठलनाथ
गोकुलनाथ
नाभादास
चतुर्भुज दास
आनंद कादंबिनी के संपादक है-
बालकृष्ण भट्ट
प्रताप नारायण मिश्र
राधाचरण गोस्वामी
बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन'
बाबू गुलाबराय की आत्मकथा है-
कुछ आप बीती, कुछ जग बीती
मेरा जीवन प्रवाह
मेरी असफलताएं
अपनी खबर
राजा शिवप्रसाद ' सितारे हिंद'  की रचना है-
भाग्यवती
नासिकेतोपाख्यान
राजा भोज का सपना
प्रेम सागर
' तट की खोज'  रचना है-
राधा  कृष्ण दास की
सरदार पूर्ण सिंह की
हरिशंकर परसाई की
मोहन राकेश की
खड़ी बोली गद्य  की प्रथम  रचना है-
कृष्णावतार  स्वरूप निर्णय
गोरा-बादल की कथा
वर्ण रत्नाकर
भाषा  योगवआशिष्ठ
'सौ अजान एक सुजान'  के लेखक हैं-
भारतेंदु हरिश्चंद्र
प्रताप नारायण मिश्र
अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
बालकृष्ण भट्ट
'ब्राह्मण' पत्रिका प्रकाशित हुई-
द्विवेदी युग में
छायावादी युग में
भारतेंदु युग में
पूर्व-भारतेंदु युग में
'अपनी खबर'  पुस्तक की विधा है-
संस्मरण
रेखाचित्र
जीवनी
आत्मकथा
हिंदी की प्रथम डायरी है-
मेरी कॉलेज डायरी
डायरी के पन्ने
नरदेव शास्त्री की जेल-डायरी
तूफानों के बीच
'अमेरिका  का मस्त योगी वाल्ट   हिटमैन' निबंध है-
हरिशंकर परसाई का
राधा कृष्ण दास का
सरदार पूर्ण सिंह का
प्रो॰ जी॰ सुंदर रेड्डी का
'निस्सहाय हिंदू, रचना है-
राधा कृष्ण दास
बालकृष्ण भट्ट
श्रीनिवास दास
भारतेंदु हरिश्चंद्र
' श्री चंद्रावली,  नामक नाटक के रचयिता है-
रामचंद्र शुक्ल
सेठ गोविंद दास
श्यामसुंदर दास
भारतेंदु हरिश्चंद्र
' साहित्य-सहचर' के लेखक हैं-
महावीर प्रसाद द्विवेदी
हजारी प्रसाद द्विवेदी
बाबू गुलाब राय
जयशंकर प्रसाद
' माधुरी' पत्रिका किस युग से संबंधित है
शुक्ल युग से
शुक्लोत्तर युग से
द्विवेदी युग से
भारतेंदु युग से
'एकांकी-सम्राट' कहा जाता है-
रामकुमार वर्मा को
सेठ गोविंददास को
हरि कृष्ण प्रेमी को
मोहन राकेश को
' आवारा मसीहा' गद्य विधा की रचना है
उपन्यास
कहानी
नाटक
जीवनी
' रानी केतकी की कहानी' के लेखक हैं-
राजा लक्ष्मण सिंह
श्रद्धा राम फिल्लौरी
इंशा अल्लाह खान
मुंशी  सदा सुख लाल
रामचंद्र शुक्ल द्वारा लिखा गया ग्रंथ है-
हिंदी साहित्य का आदिकाल
हिंदी भाषा का इतिहास
हिंदी साहित्य का इतिहास
देवनागरी का इतिहास
' नागरी प्रचारिणी सभा' के  संस्थापक हैं-
पुरुषोत्तम दास टंडन
मदन मोहन मालवीय
श्यामसुंदर दास
रामचंद्र शुक्ला
' सरस्वती' के प्रथम संपादक हैं-
महावीर प्रसाद द्विवेदी
श्यामसुंदर दास
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
हरदेव  बाहरी
निम्नलिखित  रचनाओं में कौन सी रचना कहानी है?
त्यागपत्र
भाग्य और पुरुषार्थ
पुरस्कार
आन का मान
निम्नलिखित में से कौन द्विवेदी कालीन लेखक/ लेखिका है?
महादेवी वर्मा
सरदार पूर्ण सिंह
सियारामशरण गुप्त
अज्ञेय
'आवारा मसीहा' के रचनाकार कौन है?
रामवृक्ष बेनीपुरी
रांगेय राघव
विष्णु प्रभाकर
राहुल सांकृत्यायन
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित कौन - सी पत्रिका थी?
हंस
सरस्वती
ब्राह्मण
इंदु
' मेरी असफलताएं' किस विधा की रचना है?
जीवनी साहित्य
कहानी
डायरी
आत्मकथा
'अंबपाली ' किस विधा की रचना है?
कहानी
उपन्यास
नाटक
संस्मरण
निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना नाटक है?
नमक का दरोगा
गोदान
आखिरी  चट्टान
राजमुकुट
निम्नलिखित रचनाओं में कौन है वादी युग का गद्य लेखक है?
प्रताप नारायण मिश्र
हजारी प्रसाद द्विवेदी
भारतेंदु हरिश्चंद्र
नंददुलारे वाजपेई
' बहू की विदा' के रचनाकार हैं-
सेठ गोविंद दास
हरि कृष्ण प्रेमी
मोहन राकेश
विनोद रस्तोगी
बालकृष्ण भट्ट द्वारा संपादित पत्रिका है-
कवि वचन सुधा
हिंदी प्रदीप
विशाल भारत
साहित्य संदेश
'ध्रुवस्वामिनी'  किस विधा की रचना है?
उपन्यास
नाटक
एकांकी
कहानी
निम्नलिखित में से भारतेंदु युगीन गद्य लेखक हैं-
रघुवीर सिंह
जयशंकर प्रसाद
भगवतशरण उपाध्याय
प्रताप नारायण मिश्र
' साधना' के रचनाकार कौन है?
वृंदावनलाल वर्मा
मोहन राकेश
राधा कृष्ण  दास
विनय मोहन शर्मा
जैनेंद्र कुमार द्वारा रचित निबंध है-
पृथ्वी पुत्र
पूर्वोदय
कुली
पथ के साथी
' रूपक रहस्य' के लेखक कौन है?
श्यामसुंदर दास
वियोगी हरि
रामचंद्र शुक्ल
महावीर प्रसाद द्विवेदी
बद्रीनारायण चौधरी ' प्रेम घन'  द्वारा द्वारा संपादित पत्रिका है-
सरस्वती
आनंद कादंबिनी
प्रथा
हिंदी प्रदीप
' अंधेर नगरी' के रचनाकार कौन है?
भारतेंदु हरिश्चंद्र
जयशंकर प्रसाद
हरि कृष्ण प्रेमी
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
' शेखर एक जीवनी' के लेखक कौन है?
जयशंकर प्रसाद
भीष्म साहनी
भगवतीचरण वर्मा
अज्ञेय
निम्न में से ' ब्राह्मण' पत्रिका के संपादक कौन है?
बालकृष्ण भट्ट
महावीर प्रसाद द्विवेदी
प्रताप नारायण मिश्र
श्यामसुंदर दास
इनमें से कौन नाटक नहीं है?
राजमुकुट
गरुड़ध्वज
अपना-अपना भाग्य
आन का मान
डॉक्टर  संपूर्णानंद द्वारा संपादित पत्रिका है-
सरस्वती
धर्मयुग
मर्यादा
हंस
निम्नलिखित में से जीवनी है-
नीड का निर्माण फिर
आवारा मसीहा
अतीत के चलचित्र
चिंतामणि
चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा संपादित पत्र है-
हिंदी प्रदीप
समालोचन
हंस
ब्राह्मण
' गोदान' किस विधा की रचना है?
उपन्यास
नाटक
आत्मकथा
डायरी
निम्नलिखित में से कौन सी रचना नाटक है?
जीवन काल
करुणा
सती
स्कंद गुप्त
' परदा' कहानी के लेखक कौन है?
प्रेमचंद
जयशंकर प्रसाद
अमरकांत
यशपाल
जयशंकर प्रसाद किसके लेखक हैं?
कुटज
ध्रुवस्वामिनी
आत्मनेपद
आषाढ़ का  एक दिन
' गबन' के लेखक कौन है?
भीष्म साहनी
भगवती चरण वर्मा
प्रेमचंद
अज्ञेय
पंडित लल्लू लाल की कौन सी रचना है?
प्रेम सागर
सुख सागर
रानी केतकी की कहानी
परीक्षा गुरु
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ