अनेक शब्दो के लिए एक शब्द 1-35_Part-1

अनेक शब्दो के लिए एक शब्द


S. NO

शब्द समूह 

एक शब्द 

1 जो ईश्वर मे विश्वासकरता है आस्तिक
2 जिसे काटा न जा सके अकाट्य
3 जो पढ़ना लिखना जनता हो साक्षर
4 नारी जिसका पति न हो विधवा
5 जो शक्षा देता है शिक्षक
6 पिता की हत्या करने वाला पित्रहंता
7 जो कहा न जा सके अकथनीय
8 सौ वर्ष की आयु पूरा करनेवाला शतायु
9 जिसकी गाड़ना न की जसके अगणित
10 सत्य आचरण करने वाला  सदाचारी
11 जो कभी जन्म नहीं लेता  अजन्मा
12 किए गए उपकार को न मनाने वाला  कृतघ्न
13 जिसको ईश्वर मे विश्वास न हो  नास्तिक
14 जानने की इच्छा रखने वाला  जिज्ञासु
15 सौ वर्ष का समय  शताब्दी
16 दोपहर के बाद का समय  अपराहरा
17 वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गयी हो  विधुर
18 जिसका कोई स्वामी या रक्षक न हो  अनाथ
19 जिसकी उपमा न हो  निरूपम
20 जो सब कुछ जानता हो  सर्वज्ञ
21 प्रतिदिन प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र  दैनिक
22 जिसमे कुछ करने की छमता न हो  अक्षम
23 जो एक ही माता के उदर से उत्पन्न हुए हो  सहोदर
24 अभी-अभी स्नान किया हुआ  सग्ध्स्नात
25 जो कीचड़ से उत्पन्न होता है  पंकज
26 जिसकी आंखे हिरण की आंखो के समान है  मृगनयनी
27 जो भूखा हो बुभुक्षित
28 जंगल की अग्नि  दावाग्नि
29 जो वंदना करने योग्य हो  वंदनीय
30 जिसके आने की कोई तिथि न हो  अतिथि
31 जो स्त्री कविता लिखती हो  कवयित्री
32 जो कभी न मारता हो  अमर
33 जिसे क्षमा किया जा सके  क्षम्य
34 स्वयं उत्पन्न होने वाला  स्वयंभू
35 जो पहले कभी नहीं हुआ  अभूतपूर्व

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ