हिंदी प्रश्न-उत्तर


द्विवेदी जी ने निबंध भारत मे किसकी पुनर्रचना की है?
उत्तर_______सांस्कृतिक इतिहास की ।
डाँ नगेन्द्र के निबंध किस प्रकार के है?
उत्तर_______डॉ. नगेन्द्र के निबंध 'निबंध की उपेक्षा लेख अधिक है ।
कुट्टिचातन नाम से कोनसा निबंध प्रकाशित हुआ?
उत्तर_______अज्ञेय का "सब रंग " ललित निबंध संग्रह ।
हास्य -व्यगं निबंध लेखको मे पहले व्यक्ति कौन है?
उत्तर_______बेढ़व -बनारसी ।
हिन्दी का मोन्टेन किसे कहा जाता है?
उत्तर_______पं. बालकृष्ण भट्ट को ।
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का साहित्य नामक प्रथम निबंध कब प्रकाशित हुआ?
उत्तर_______सन् 1904 मे सरस्वती पत्रिका मे ।
विचार विधी 1930 के बाद किस नाम से प्रकाशित हुआ था?
उत्तर_______चिंतामणि भाग एक एव दो के नाम से ।
भाषा और शैली की दृष्टि से किसे कलात्मक निबंध का जन्म दाता कहा जाता है?
उत्तर_______आचार्य रामचन्द्र शुक्ल को ।
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के बाद निबन्ध के क्षेत्र मे सर्वाधिक ख्याती किसे मिली?
उत्तर_______आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को ।
हिन्दी के हास्य व्यंगात्मक निबंधकारो मे सर्वश्रेष्ट कौन है?
उत्तर_______कवि हरिशंकर परसाई ।
हिन्दी का प्रथम अनूदित नाटक कौनसा है?
उत्तर_______खडी बोली गद्य मे रचित नाटक "शकुन्तला" है ।
हिन्दी रंगमंच के जन्मदाता कौन है?
उत्तर_______भारतेन्दु हरिशचन्द्र ।
हिन्दी का पहला अभिनीत नाटक कौनसा है?
उत्तर_______जानकी मंगल ।
देसी रियासतों के कुचक्रो के जीवन की झाँकी किस नाटक मे व्यक्त की है?
उत्तर_______भारतेन्दु के "विषस्य विषमौषधम " नाटक मे ।
उपेन्द्रनाथ की एकांकी "अधिकार का रक्षक " किस प्रकार की एकांकी है?
उत्तर_______"अधिकार का रक्षक " एकांकी व्यंग्य प्रधान एकांकी है जिसमे आधुनिक नेताओ की प्रवृत्ति का पर्दाफाश किया है ।
प्रसाद जी की प्रथम नाटक रचना कौनसी है?
उत्तर_______"राज्य श्री " (1915)मे ।
हिन्दी नाट्य समिति कब और किसके प्रयास से बनी थी?
उत्तर_______माधव प्रसाद शुक्ल के प्रयास से कलकत्ता मे (1908) मे ।
लक्ष्मीनारायण मिश्र ने अपने नाटकों मे का विषय किसको बनाया है?
उत्तर_______नारी समस्या को ।
उपेन्द्रनाथ ने हिन्दी नाटक को रोमांस के कठघरे से निकालकर किसके साथ जोडा है?
उत्तर_______आधुनिक भावबोध के साथ ।
मोहन राकेश ने हिन्दी नाटकों मे किस युग का अारम्भ किया?
उत्तर_______हिन्दी नाटकों मे क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर एक नये युग का आरम्भ किया ।
हिन्दी का प्रथम मौलिक नाटक कौनसा है?
उत्तर_______आनन्द रघुनंदन (1833-45) ।
भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र को किसका प्रतीक माना जाता है?
उत्तर_______आधुनिक हिन्दी नाटक का वास्तविक जनक और नवजागरण का प्रतीक माना जाता है।
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने व्यक्तित्व प्रेरक के लिए किसकी स्थापना की थी?
उत्तर_______काशी मे नेशनल थियेटर, प्रयाग मे आर्य नाट्य सभा की, और कानपुर मे हिन्दी रंगमंच की स्थपना की ।
"वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति " नाटक मे किसका व्यंग किया गया है?
उत्तर_______नाटक मे सामाजिक विसंगतियों और पाखंडो पर व्यंग किया गया है ।
शेक्सपीयर के सभी नाटकों का हिन्दी अनुवाद किसने किया है?
उत्तर_______लाला सीताराम ने ।
प्रसाद जी का सर्वाधिक प्रौढ नाटक कौनसा है?
उत्तर_______स्कन्दगुप्त नाटक ।
हिन्दी मे समस्या नाटकों कस जन्मदाता किसे माना जाता है?
उत्तर_______लक्ष्मीनारायण मिश्र को ।
"औरगंजेब की आखिरी रात " नाटक के लेखक कौन है?
उत्तर_______डॉ. रामकुमार वर्मा का ।
सेठ गोविन्ददास ने किन विषयो पर एकांकी की रचना की थी?
उत्तर_______सामाजिक, राजनीतिक, एवं सामयिक विषयो पर
जगदीश चन्द्र माधुर ने एकांकीयों मे किस पर प्रहार किया?
उत्तर_______सामाजिक विषमताओं, बाह्य आडम्बरो, एवं दुर्बल नैतिक मान्यताओं पर प्रहार किया ।
गिरिजाकुमार माथुर के एकांकी को किन वर्गो मे रखा गया है?
उत्तर_______ऎतिहासिक, प्रतीकात्मक और सांस्कृतिक वर्गो मे
चतुरसेन शास्त्री ने अपनी एकांकि मे इतिहास के उज्जवल पक्ष को प्रस्तुत करते हुए किस महत्व को प्रतिपादित किया है?
उत्तर_______त्याग एवं बलिदान के महत्व को प्रतिपादित किया है ।
आधुनिक चेतना से सम्पृक्त प्रमुख एकांकिकार कौन -कौनसे है?
उत्तर_______डॉ. जयलाल नलिन, विष्णु प्रभाकर,डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल, विनोद रस्तोगी, सत्येंद्र शरत अादि ।
हिन्दी का प्रथम रेडियो नाटक कौनसा है?
उत्तर_______राधा कृष्ण नाटक ।
डॉ. हजारी प्रसाद ने हिन्दी का प्रथम उपन्यास किसे माना है?
उत्तर_______भारतेन्दु द्वारा रचित "पूर्ण प्रकाश "और "चन्द्रप्रभा " उपन्यास को प्रथम माना है ।
सौ सुजान एक नामक उपन्यास मे किसका वर्णन किया गया है?
उत्तर_______नितिपरक एवं उपदेशात्मकता का वर्णन ।
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ